Tuesday, January 8, 2013


B.C.A 2nd Semster Hindi question bank.
                                                                 एकांकी कुंज 
एक शब्द  या एक वाक्य  में उत्तर दीजिए ।     
दो कलाकार   
1.) चूड़ामणि कौन था ?-  एक कवि       
2.) मार्तण्ड  कौन था ?--एक चित्रकार                                                                                       3.) दो कलाकार एकांकी के मुरव्य पात्र का नाम बताइए ? चूड़ामणि ,मार्तण्ड 
4.) दो कलाकार एकांकी के एकांकीकार कौन हे ? श्री  भगवतीचरण वर्मा 
5.) दो कलाकार के मकान मालिक का नाम क्या हे ? बुलाकीदास 
6.) दो कलाकार से कितने महीने का किराया बाकि था ?छ : महीने का 
7.) चूड़ामणि को किस से पैसा आना था ?प्रकाशक  परमानन्द  से 
8.) रामनाथ जी ने मार्तण्ड से तस्वीर कितने रूपये  में मांगी ?सात  रूपए  में  
9.) मार्तण्ड तस्वीर का कितना पैसा चाहता था?पच्चीस  रुपए 
10.) चूड़ामणि परमानन्द से क्या ले आया था?सोने की घड़ी 
11.) मार्तण्ड रामनाथ के घर से किसकी तस्वीर उठा लाया था?रामनाथ के पिता  की तस्वीर 
12.) रामनाथ के कितने नौकर थे ?दस- पाँच 
13.)बुलाकीदास को किराये का कितना रुपया आना था?डेढ़ सौ रूपया  
14.) चूड़ामणि एक महीने का किराया कैसे अदा  करता हे? बुलाकीदास के नाती के मुंडन के निमन्त्रण पत्र पर मंगलाचरण की कविता चूड़ामणि ने लिखी थी 
15.) मार्तण्ड  दुसरे महीने का किराया कैसे अदा करता हे?बुलाकीदास को पूजा के लिए राधा कृष्ण  की तस्वीर बना दी थी 
16.) तीसरे महीने का किराया कैसे अदा  होता है?बुकाकीदास के छोटे लड़के के तिलक में चूड़ामणि ने कवी सम्मलेन कराया  था 
17.) चौथे  महीने का किराया कैसे अदा  हुआ? जन्माष्टमी  में बुलाकीदास के लिए मंदिर की झांकी सजवा दी थी 
18.) पांचवे   महीने का किराया कैसे अदा  हुआ?संसार के एक महाकवी चिडियाखानेनुमा मकान में रह  रहा है इसलिए 
19.) छठे  महीने का किराया कैसे अदा  हुआ?संसार का एक श्रेष्ठ चित्रकार उस जानवरों के रहने काबिल मकान में रहा इसलिए 
20.) चूड़ामणि परमानन्द की  कीर्ती कथा पर क्या लिखना आरम्भ करता हे? परमानन्द पुराण 
21.) मार्तण्ड से बनायीं हुई तस्वीर  रामनाथ ने कितने में खरीदी ? पचास रूपयों में खरीदी 

ताम्बे के कीड़े :-
1) " ताम्बे के कीड़े " एकांकी के लेखक कौन है ?--श्री भुवनेश्वर प्रसाद 
2) एकांकी का सूत्रधार किस प्रकार दर्शाया गया है ?--अनाउंसर की तरह 
3) अनाउंसर क्या बजाती रहती है ?-- झुनझुना
4) पागल आया कितनी किताबे लिखने का दावा करती है ?--दो सौ (200)
5) हमारी सबसे नयी ईजाद क्या है ?--कांच के बीज 
6) मसरूफ पति बार बार किसके घर जाना चाहता है ?-- निर्मला के 
7) रिक्शेवाले की रिक्शा का एक शीशा किसने तोड़ा ?-- पागल आया ने 
8) मसरूफ पति के ख़याल से संसार में भय के नाश करने का मतलब क्या है ?--   संसार का नाश करना 
9) मसरूफ पति किसके खिलाफ लड़ना चाहता है ?--इस बेमतलब ,बेईमान और अनंत शुरुआत के खिलाफ 
10) हमारी सबसे ताजी ईजाद क्या है?  कांच के सूटर 
11) कांच के सूटर  को कौन खा सकता है ? ताम्बे के  कीड़े 
12)अनाउंसर के ख़याल से किसका प्राब्लम एक ही है ?-- जिन्दगी और नाटक का 
13) इंसान जब परेशान होता है तो किसको ढूँढता है ?--मशालची बाबा को 
14) थका अफसर अपने अन्दर किसको  समाया हुआ पाटा है ?-- एक अवसाद और थकान को 
15) अनाउंसर के ख़याल से हम किसे खतरे में दाल सकते है ?--जान को 
16) अनाउंसर के ख़याल से हम किसे खतरे में नहीं दाल सकते है ?--पेंशन  को 
17) अनाउंसर के हाथ में कैसा झुन झुना है ?-- तिब्बती लामाओं का सा झुन झुना  है । 

एक दिन: 
1)  राजनाथ कहाँ रहते थे ? ----देहात में 
2) राजनाथ के बेटे का नाम क्या है ? --- मोहन 
3)  राजनाथ की बेटी का नाम क्या है ? ---शीला 
4) मोहन के दोस्त कौन है ? --- निरंजन
5) राजनाथ के स्वभाव कैसा था ? पुरानी सभ्यता के प्रतिरूप ।
6) मोहन और राजनाथ के स्वाभाव में क्या अंतर था ?---
     मोहन आधुनिक सभ्यता के प्रतिरूप और राजनाथ पुरानी  सभ्यता के बिम्ब ।
7 ) शीला अपने पिता  की बातों का  कदर क्यूं करती थी  ?  --उच्छ  आदर्श के वास्ते ।
8) मोहन शीला का ब्याह निरंजन के साथ क्यूं  करवाना चाहता था ?---रईस जिन्दगी  से आकर्षित,  शाही सुख अपनाने  की वजह से ।

राज रानी सीता 
1) सीता का हरण किसने किया ?---रावण  ने 
2) सीता को किसकी  निगरानी में रखा गया था ? -- चित्रा ,सुलेखा, सौदामिनी, विचित्रा 
     की निगरानी में 
3) सीता को हहन रखा गया था ?-- अशोकवन में 
4) अनाथों पर कृपा बरसानेवाला कौन था ? श्री रामचंद्र 
5) सीता को आश्वस्त करने कौन -कौन आये थे  ? -- त्रिजटा , मंडोदरी । 
6) श्री रामाचंद्र की सन्देश लेते हुए सीता से मिलने कौन आया था ?--हनुमान 
7) अशोकवन  में सीता के समीप कौन बैठी थी ? -- विचित्रा 
8) दसवां उत्सव किसने मनाया था ?--- रावण ने ।
9) महाराज का स्वागत अशोकवन में किसने किया था ? विचित्रा ने 
10) भगवान शंकर  के सामने वेद  पाठ किसने किया था ? -- रावण ने 
11) रावण के कटे हुए सर से क्या निकली थी ? --मुस्कान 
12) कैलाश पर्वत किसने उठाया था ? -- रावण  ने 
13) चन्द्रमा के स्समने कौन टिक नहीं सकते है ? -- जुगनू 
14) मंडोदरी से सीता क्या चाहती है ?------ त्रण 

-----
मुख्य सप्रसंग  व्याख्या  
 राज रानी सीता 
  1) जब शम्भु  सहित सफेद  कैलाश पर्वत उठाया तो ऐसा मालूम हुआ जैसे आकाश रूपी नीले सरोवर में महाराज के हाथ रूपी कमल पर हंस शोभायमान   हो रहा है । 
2) बड़े- से- बड़े जुगनू भी चन्द्रमा की समानता नहीं कर सकता।
3) अपनी महारानी के श्रृंगार को छोड़कर जो द्रष्टी पर- नारी की ओर  जाती है, वह द्रष्टी तुम्हारे महाराज ने आग में होम नहीं की ?
4) संसार में किसी नारी के पास ऐसी  निष्ठा नहीं है महारानी ।               
5) चन्द्र के भीतर अन्धकार निवास करता है ।                                                              
6) हाँ हाँ प्रभु राम आपका उद्धार अवश्य करेंगे ।
7) शीघ्र ही यह दुःख का अन्धकार दूर होगा । प्रभु की कृपा का सूर्य उदय हो चला है । 
     
एक दिन 
1) श्री जाति  जितने नीचे पिछले दस वर्षों  में गयी है उतनी पहले कभी नहीं गयी थी ।
2) एकांत में बाते तुम्हारे इस देवता से मन और बुद्धी के नहीं , धन के देवता से ---
3) प्रगति अंधों की नहीं, आँखेवालों की होती है ।  
4) व्यक्ति  धन और अधिकार से नहीं अपने गुणों  से आगे बढेगा ।
5) समाज का निर्माण तब अधिकार पर टिकता था, आज धन पर टिका है ।
6) किसी व्यक्ति पर घ्रणा  करना है तो उनका परिचय हमें पहले ही होना चाहिए ।
7) पुरुष जब स्त्री का शिकार करता है , तब सम्मानित नहीं रह जाता ।
  
  दो कलाकार 
1)" हूँ ! ऐसी बात है ! तुम्हारी जगह अगर मई होता तो उससे साफ कहता कि  तुम्हारे बाप ने भी कभी तस्वीर खरीदी है जो तुम खरीदोगे --
2) वेल डन ! शाबाश !लेकिन तुम बच  कैसे आये  ? 
3) और अपनी चीज अगर आप तोड़े तो भला हम रोकने वाले कौन होते है ?
4) अजी वाह ! इतने ज़रा ज़रा से काम के रूपये ! वह तो आपने अपनेपन में कर दिया था ।
5) लालाजी , नाक तो आपने अपने पिताजी की कटवा दी पचास रूपये के चित्र के दाम सात रूपये लगाकर !  
ताम्बे के कीड़े
1) हम खुद नियम और मनुष्य को कायल कर देते है ,और हमारे अन्दर के अन्धकार से शक्ति फूट पड़ती है ।
2)मेरी तरफ देखो !  तुमने कभी मेरे बारे में यह नहीं सोचा कि  बादलों से निकलकर ई हूँ या बादलों में रह सकती हूँ !
3) क्यों तुम हमेशा इस तरह बात  क्यों सोचा करते हो? तुम इतने---
4)तुम क्या इस आदमी को जानवर बना दोगे ? यह रिक्शे वाला कोई बैल है या घोड़ा ?
5)  मार डाला ! अब यह जो सामने खडा है , न थका हुआ है ...न अफसर।   

मुख्य प्रश्न 
एक दिन 
1)आज कल के पढ़े -लिखे लड़कों में रावन का भी संयम नहीं है - इसे 'एक दिन ' एकांकी के आधार पर स्पष्ट लिखिए ।
2)जहाँ फूल है नहीं कांटे होते है - विपरीत परिस्थिति का सामना करने जवान क्यूँ  पीछे हटते  है  -एक दिन एकांकी के आधार पर लिखिए ?
3) शीला का चरित्र चित्रण कीजिये ।
4) रामनाथ का चरित्र -चित्रण कीजिये ।

राज रानी सीता 
 1) राजरानी सीता एकांकी का सार लिखिए।
2) रावण आर्य होते हुए अनार्य सा व्यवहार  क्यूँ करता था ? एकांकी के आधार पर स्पष्ट कीजिये ?
3) मंदोदरी रावन को क्या  और क्यूँ समझना चाहती थी ?      "      "    "      "    "      "       ?
4) "राजरानी सीता" एकांकी में चित्रित सीता- विरह को अपने शब्दों में लिखिए ?

 दो कलाकार  
1.) दो कलाकार एकांकी का सार अपने शब्दों में लिखिए ?
2.) दो कलाकार एकांकी के आधार पर मार्तण्ड का चरित्र  चित्रण  कीजिये ?
3..) "      "              "          "          "    चूड़ामणि "    "        "     ?
4.) दो कलाकार इस एकांकी का सारांश लिख कर विशेषताओं पर प्रकश डालिए ?
5.)" जीवन में अभाव, अविश्वास, असम्मान, कवी, कलाकार तथा सामान्य जन को छोटे बहाने एवं अपराध करने को विवश करते हैं "  एकांकी के आधार    इस कथन को स्पष्ट कीजिये ?   

 ताम्बे के कीड़े  
1)" ताम्बे के कीड़े" एकांकी के आधार पर श्री भुवनेश्वर प्रसाद के विचारों पर प्रकाश डालिए ?
2)" ताम्बे के कीडे"  एकांकी में प्रस्तुत लेखक के विचारों को स्पष्ट कीजिये ?
3) " ताम्बे के कीड़े" एकांकी का सार अपने शब्दों में लिखिए ? 
 मुख्य सप्रसंग व्याख्याएं ।

------

2 comments:

  1. महोदय,
    प्रथम बी.ए. श्री रामचरित मानस- सुंदरकांड से संबंधित प्रश्नावली कब प्रकाशित करेंगे ? सप्रसंग व्याख्या केलिए कौन-से काव्यांश पढ़ने होंगे ? इस संबंध में यथा शीघ्र सूचित करने की कृपा करें ।
    -नागभूषण

    ReplyDelete
  2. रामनाथ किस एकांकी का पात्र हैं?

    ReplyDelete