Wednesday, March 13, 2013

BA II sem questions update


I B.A
दायरा

  दायरा कहानी के कहानीकार का नाम बताइए।
    राजेन्द्र यादव
. हरी और विभा के घर कौन आए?
    पुष्पा, बिहारीलाल और उनके दो बच्चे ।
. हरी के घर मेहमान कौन्से दिन आए?
    रविवार
. विभा और पुष्पा के बीच कौन्सा रिश्ता है?
    सगी बहनें
. पुष्पा का परिवार कहाँ से आया है?
    अमेरिका
. हरी और विभा बच्चों के साथ कहाँ जाने के लिए तैयार हो रहे थे?
    सिनेमा
.पुष्पा विदेश में भी कौन्सा व्रत रखना चाहती है?
    करवाचौथ
.विभा ने हरी को मिठाई लाने के लिए कितने रुपए दिए?
    दस रुपए
. हरी का परिवार किस शहर में रहता है?
     दिल्ली
१०.बिहारीलाल कहाँ इंजीनियर होकर नियुक्त हुए थे?
    मध्यप्रदेश के किसी मिल में।

कस्बे का आदमी

. कस्बे का आदमी कहानी का कहानीकार कौन है?
    कमलेश्वर
. छोटे महाराज किस जाति के थे?
    वैश्य
. छोटे महाराज के बाप-दादा कौन्सा काम करते थे?
    सोने-चाँदी
.छोटे महाराज किसके साथ तीर्थयात्रा पर निकल पडते हैं?
    चाची के
.छोटे महाराज का नाम क्या है?
    छोटेलाल
.छोटे महाराज ने कंजर से क्या ले लिया?
    तोता
.छोटे महाराज के तोते का नाम क्या है?
    सन्तू
.छोटे महाराज इक्के से कहाँ उतरे?
    अस्पताल के पास
.छोटे महाराज ने तोते को किसे सौंपा?
    शिवराज
१०.छोटे महाराज ने तोते का पिंजरा कहाँ रख लिया था?
    सिरहाने
११.छोटे महाराज ने तोते का पिंजरा सिरहाने क्यों रख लिया था?
    अंतिम काल में राम नाम सुनने के लिए




No comments:

Post a Comment